बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बग्रेन गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हादसे ने क्षेत्र में शोक और चिंता की लहर दौड़ा दी है।