सीसीएल कर्मी से लेवी मांगने वाले चार भाकपा माओवादी हथियार समेत गिरफ्तार

Update: 2025-07-15 08:22 GMT



 भाकपा माओवादी गिरफ्तार, रांची सीसीएल कर्मी से एक करोड़ की लेवी मांगने वाले चार भाकपा माओवादी नक्सलियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है।डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए माओवादी संगठन के योगेन्द्र गंझू, मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन क्षेत्र के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये सभी लेवी वसूलने के लिए इकट्ठा हुए थे और इनके पास से हथियार और नक्सली पर्चे भी बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई 25 जून को सेंट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी से एक करोड़ रुपए की लेवी मांगने और जान से मारने की धमकी के मामले में की गई है। एसएसपी ने बताया कि 25 जून को सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन कमेटी के सदस्य मनोज जी के नाम पर एक करोड़ रुपए की लेवी मांगी गई थी। धमकी दी गई थी कि यदि दो जुलाई तक राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। कोलकर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर खलारी थाना में सात जुलाई को प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इसी दौरान 14 जुलाई की मध्य रात्रि को दल को गुप्त सूचना मिली कि भाकपा माओवादी के चार पांच सक्रिय सदस्य मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बंगला चट्टी नदी के पास व्यवसायी, ठेकेदार और ईंट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने के लिए जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही छापेमारी दल ने तुरंत कार्रवाई की और बक्सी बंगला चट्टी नदी के किनारे घेराबंदी कर ली। नक्सलियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से भाग रहे चार सदस्यों को धर दबोचा गया। बाइट- चंदन कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची

Similar News