उत्तराखंड: पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया शोक

Update: 2025-07-16 04:18 GMT

 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मुवानी क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।"

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

गौरतलब है कि मुवानी क्षेत्र में हुए इस हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या और हादसे के कारणों की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है।

Similar News