आरजी कर रेप एंड मर्डर केस पर सुनवाई आज

Update: 2025-07-16 04:57 GMT




कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलिज में बलात्कार एवं हत्या मामले पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। केस में दोषी संजय राय ने ट्रायल कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद, कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बलात्कार और हत्या मामले में आजीवन कारावास से दोषमुक्त करने की गुहार लगाई है।

खंडपीठ के समक्ष पेश याचिका में राय ने दावा किया है कि वह अपराध के लिए दोषी नहीं है, लिहाजा उसे दोषमुक्त किया जाना चाहिए। इससे पहले राज्य सरकार और सीबीआई दोनों ने हाई कोर्ट में अर्जी दी थी कि राय की सजा को बढ़ाकर मौत की सजा कर दिया जाए। हाई कोर्ट की इसी बेंच ने सीबीआई की अपील को भी स्वीकार किया है और इस मामले की सुनवाई भी होगी।

वही इस मामले में पीड़िता के पिता ने कहा कि जब तक विरोध नहीं होगा, व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। बस इतना कहा जा रहा है कि संजय राय ही एकमात्र अपराधी है, जिसने हमारी बेटी का बलात्कार कर उसकी हत्या की। पीड़िता के पिता ने कहा कि हमें अदालत से न्याय की उम्मीद है

Similar News