जमशेदपुर रेलवे सुरक्षा बल ने मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया है। यह अभियान कल टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सभी नाबालिगों को काम कराने के लिए ओडिशा के संबलपुर ले जाया जा रहा था। तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सभी नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।