सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़िलाडीह बाजार के निकट पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर और SOG टीम ने इलाके की घेराबंदी की।
जब पुलिस ने तस्करों को घेरने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली मारी, जो घायल हो गए। घायल बदमाशों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
इसके अलावा एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में कुल तीन आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पशु तस्करी को रोकने के लिए की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गौ तस्कर मुड़िलाडीह बाजार से कादीपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।