उदयपुर – खेत में डेढ़ क्विंटल सूखा और 1336 किलो हरा गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार उदयपुर। जिले के कानोड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विरया गांव के पहाड़ी और नदी किनारे स्थित खेत से डेढ़ क्विंटल (153.415 किलो) सूखा गांजा और 1336.600 किलो हरे गांजे के पौधे बरामद किए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों – केशा पुत्र धन्ना मीणा और रामसिंह उर्फ रामा मीणा – को गिरफ्तार किया। एसपी योगेश गोयल के निर्देश और डिप्टी राजेंद्र सिंह जैन के मार्गदर्शन में थानाधिकारी मुकेश चंद्र के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने खेत में दबिश दी, जहां चार बीघे में गांजे की फसल लहलहा रही थी। खेत के कच्चे घर में 15 प्लास्टिक कट्टों में सूखा गांजा मिला, जबकि हरे गांजे को काटकर 66 बोरो में भरकर तौला गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहाड़ की आड़ में और शिकारी कुत्तों की रखवाली में गांजे की खेती करते थे। जप्तशुदा गांजा भारी मात्रा में होने से ट्रक में भरकर थाने लाया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।