NIA का बड़ा एक्शन, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शार्प शूटरों के घर पर छापेमारी

Update: 2024-01-11 10:05 GMT

आज बृहस्पतिवार सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने रेड पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआइए के अधिकारियों ने पूछताछ की। सिद्धू मुसेवाला को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा का तो प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है।

इन दोनों के घरों पर सुबह 5 बजे एनआइए की टीम पहुंची। एनआइए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दोनों के परिवारवालों से पूछताछ की और उनके मकानों को खंगाला। एनआइए इससे पहले भी दोनों के घरों पर 3 बार दबिश दे चुकी है। साथ ही स्थानीय पुलिस की भी इन गांवों में गश्त लगातार चलती रहती है।

Similar News