सरोजनी नगर इलाके में एक बासठ वर्षीय वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल कर वृद्ध के शव को सील कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गेह रू का मजरा गंगा दीन खेड़ा निवासी बैज नाथ यादव का पुत्र भगवान दीन यादव उम्र करीब बासठ वर्ष बुधवार की शाम अपने घर से बिना बताए ही निकला था । देर शाम तक भगवान दीन यादव जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की ,लेकिन सुराग नहीं लग सका ।परिजनों को सूचना मिली कि कोइं व्यक्ति पीपर सैंड स्टेशन के पास ट्रेन से कट गया है ।परिजन पीपर सैंड स्टेशन के पास खोजते हुए पहुंच गए तो देखा कि यह तो भगवान दीन यादव है ।शिनाख्त के बाद गंगा दीन खेड़ा वासियों में हड़कंप मच गया और मौके पर गांव के तमाम लोगो की भीड़ एकत्र हो गई ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने भगवान दीन के शव का पंचनामा कराकर अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।सूत्र बताते है कि भगवान यादव स्टेशन पर किसी व्यक्ति से मिल कर अपनी परेशानी बताई थी कि हम काफी दिनों से बीमार चल रहा हूं।काफी रुपए खर्च कर चुका हूं ,लेकिन ठीक नहीं हो पा रहा हूं।इसके बाद भगवानदीन मौके से चले गए ।जिनका शव पीपर सैंड स्टेशन के आगे कुछ ही दूरी पर बिजली खंभा संख्या 16/19 के पास दो टुकड़ों में बंटी हुई लखनऊ से कानपुर जाने वाली रेलवे लाइन के बीच बड़ी मिली ।मृतक भगवान दीन यादव के चार पुत्र व एक पुत्री के अलावा उनकी पत्नी भी परिवार में है ।