लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की कड़ी कार्यवाही अपराधी अरूण यादव छः माह के लिये जिलाबदर

Update: 2021-12-06 15:22 GMT

राजनीतिक गलियारे में कानून व्यवस्था का मुद्दा भले ही सरगर्म हो, लेकिन लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के प्रति एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है।लखनऊ कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक अपराधी व डीडीसी अरूण यादव को गुंडाएक्ट में निरुद्द कर छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर की अदालत ने की है। साथ ही संबंधित प्रभारी निरीक्षक को भी कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि जिलाबदर घोषित अपराधी का यदि मूवमेंट पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मानखेड़ा गांव निवासी अरूण यादव पुत्र अमृतलाल शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित गम्भीर धाराओ में कई अपराध पंजीकृत हैं।


इसके डर की वजह से जनता का कोई भी व्यक्ति इसके विरुद्ध सूचना देने और रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। अपराधी का उसके ग्राम व अपने क्षेत्र में भय व्याप्त है।जिलाबदर अपराधी अरूण यादव सपा से मोहनलालगंज से जिला पंचायत सदस्य भी है।पुलिस आयुक्त न्यायालय ने उक्त अपराधी के अपराधों को गंभीरता से लेते हुए छ: महीने के लिए जिलाबदर किया है।

Tags:    

Similar News