बाइक चोरी की सूचना देने पर दारोगा ने पीड़ित से बदसलूकी, पीआरवी ने चोरो को दबोचा
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की बढती घटनाओ को रोकने में नाकाम पुलिस को शुक्रवार की देर रात बाइक चोरी की सूचना देने कोतवाली पहुंचे पीड़ित के साथ जो बदसलूकी व गाली-गलौज कि उससे लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की बेदाग छवि पर सवालियां निशान खड़ा कर दिया है,जब कि पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने मातहतो को पीड़ितों से आदब से पेश आकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे है।हालाकि पुलिस से निराशा हाथ लगने पर पीड़ित ने डायल 112 पीआरवी बाइक में तैनात हेड कास्टेबल को फोन कर सूचना दी तो तत्पर्ता दिखाते हुये नगर गांव के पास से बाइक सहित तीन चोरो को धर दबोचा ।
मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी अनुज कुमार शुक्ला ने बताया शुक्रवार की देर रात 11:50बजे के करीब अज्ञात चोर दरवाजे पर खड़ी उनकी बजाज पल्सर बाइक चुरा कर भाग निकले,खटपट की आवाज सुनकर बाहर निकलकर बाइक गायब देखी तो तत्काल गौरा कालोनी चौराहे पर पुलिसकर्मियों को बाइक चोरी होने की सुचना देने के साथ कोतवाली पहुंचकर वहा मौजूद दारोगा से बाइक चोरी होने की बात कही तो पीड़ित का आरोप है दारोगा ने बदसलूकी करने के साथ गाली-गालौज करने लगे।जिसके बाद कोतवाली से बाहर निकलकर उसने तत्काल डायल 112 पीआरवी बाइक में तैनात हेड कास्टेबंल जयपाल को बाइक चोरी की सूचना दी तो तत्पर्ता दिखाते हुये अपने साथी कास्टेबंल सुरेश सिहं के साथ नगर गांव के पास से बाइक सहित तीन चोरो को दबोचकर पुलिस के हवाले किया। प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार दुबे से जब दारोगा द्वारा पीड़ित से बदसलूकी व गाली-गलौज करने के बारे में पुछा गया तो उन्होने मामला संज्ञान में ना होने की बात कहते हुये पल्ला झांड लिया।
आठ दिन बाद दर्ज की बाइक चोरी......
मोहनलालगंज के उदवतखेड़ा गांव निवासी चन्द्रिका प्रसाद ने बताया 19नवम्बर को वो एक निमंत्रण में शामिल होने हुलासखेड़ा के पचौरी गांव गये थे,जहा से उनकी बाइक बैखोफ चोर चुरा ले गये थे,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पुलिस से दूसरे दिन शिकायत की थी तो पहले टरकाती रही लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने उससे तहरीर लेकर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया।बैखोफ चोर बीते आठ दिनो में आधा दर्जन बाइके चोरी कर चुके है।