देवघर: कुंडा इलाके में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत
देवघर जिला के कुंडा थानांन्तर्गत गौरीपुर पंचायत के सल्लूरायडीह से दर्दनाक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को 4.30 बजे के आसपास तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। नहाने के क्रम में ही यह हादसा हो गया। इस घटना में 10 साल के अंकित मंडल, 8 वर्षीय डमरु मंडल और 10 वर्ष के बबलु मंडल की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि बच्चों को बेहोशी की हालात में निकाला गया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह कि इनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका।
बहरहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। घटना की वजह से गांव में कोहराम मचा हुआ है।