लखनऊ विश्वविद्यालय के ओएनजीसी और लोक प्रशासन भवन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षाओं की कक्षाएं दिनांक 16 फरवरी से नियमित रूप से संचालित हो रही हैं सुबह का सत्र प्रातः 8:00 बजे से 9:30 बजे तक तथा सांध्य सत्र 4:00 से 5:30 तक संबंधित विषयों के चुनिंदा शिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है |
यह कक्षाएं 16 फरवरी से 13 जून तक चलेंगी कुल 4 दिन की कक्षाओं में प्रतियोगी परीक्षा के प्रतिभागियों को प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न प्रकरणों विषयों उप विषयों इतिहास कला एवं संस्कृति, भूगोल, भारतीय राजनीति एवं प्रशासनिक व्यवस्था, संविधान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, पारिस्थितिकी विज्ञान के सामान्य सिद्धांतों, जनगणना, सामान्य अध्ययन, तथा उत्तर प्रदेश के विशेष अध्ययन जैसे मूलभूत तत्वों के साथ ही साथ सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट के अंतर्गत कंप्रीहेंशन, कम्युनिकेशन स्किल, लॉजिकल रीजनिंग, डिसिशन मेकिंग, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी आदि का अध्ययन करवाया जाएगा अभ्युदय योजना के अंतर्गत उपर्युक्त कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
अराधना मौर्या