भाषा विश्वविद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 16 संविदा पदों पर भर्ती हेतु आज लिखित परीक्षा का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया गया।
इस परीक्षा के लिए कुल 142 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 103 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा का आयोजन अंग्रेज़ी, हिंदी, इतिहास, संस्कृत, फ्रेंच, अर्थशास्त्र तथा कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विषयों के लिए किया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए परीक्षा परिणाम आज ही घोषित कर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा । साथ ही अभ्यर्थियों से तीन दिनों के भीतर आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं, जिनके निस्तारण के पश्चात अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो० अजय तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। समय पर परिणाम घोषित करना और आपत्ति दर्ज कराने की व्यवस्था इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उक्त परीक्षा के संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक श्री विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। सभी विषयों के परिणाम आज ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे नवीनतम सूचनाओं के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।