आजमगढ़। mमहाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में संचालित स्नातक स्तर की परीक्षाएं निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारु प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुईं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।परिणाम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध है|रिज़ल्ट जारी होने से छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
परीक्षा अवधि के दौरान कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये विभिन्न परीक्षा कक्षों में पहुंचकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्रों के वितरण की प्रक्रिया तथा परीक्षा संचालन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का बारीकी से अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में तैनात केंद्राध्यक्षों, कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
निरीक्षण के उपरांत कुलपति प्रो.संजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि परीक्षाएं पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हों। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा की शुचिता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से उच्च स्तर की जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संसाधन और व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की गई थीं। किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या के त्वरित समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष लगातार सक्रिय रहा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए हर स्तर पर निरंतर निगरानी रखी गई। परीक्षा नियंत्रक ने आगे बताया कि स्नातक और परास्नातक परीक्षायो का परिणाम अतिशीघ्र घोषित कर दिया जाएगा |उल्लेखनीय है कि डॉ.सियाराम शुक्ल और डॉ. देवेंद्र दूबे के नेतृत्व में आयोजित इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कड़े इंतजाम किए गए, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया।