राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेहजम खीरी में देशभक्तो को याद करते हुए विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया

Update: 2021-08-18 15:08 GMT

राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेहजम खीरी

काकोरी कांड

राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेहजम खीरी मैं आजादी के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के अवसर पर काकोरी कांड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों अशफाक उल्ला खा, राम प्रसाद बिस्मिल ,चंद्रशेखर आजाद जी की देशभक्ति को याद करते हुए विद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया|

जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार सैनी ने काकोरी कांड पर प्रकाश डाला वही उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि काकोरी कांड ने देश की जनता में क्रांतिकारियों के प्रति एक अलग सम्मान जगाया तथा काकोरी के नायकों का इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से नाम दर्ज हुआ|




 जिनके कारण हम आज स्वतंत्र हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक राजेश गुप्ता उर्फ 'दीपक' व्यवस्थापक उमेश गुप्ता , मुनेंद्र सिंह, कबीर, बृजेश वर्मा, सुरेश वर्मा तथा अभिनव दीप, मोहम्मद हफीज सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।

Similar News