टीवी पत्रकारिता में जुझारू युवाओं की सर्वाधिक जरूरत: आलोक गुप्ता सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में टीवी पत्रकारिता: चुनौतियां और कॅरियर विषय पर संगोष्ठी आयोजित
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के .पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को दीनदयाल सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सहारा समय न्यूज चैनल के स्टेट ब्यूरो आलोक गुप्ता मौजूद रहे।
उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों व सावधानियों के बारे विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने कहा कि यह फील्ड रूकने और सुस्ताने का नहीं है। यदि आप में जोश और जूनून है तो इस फिल्ड में अपार संभावनाएं है। आज भी विजुअल का ग्लैमर सर्वाधिक है। जरूरत अच्छे कंटेंट के होने का है, जिसे मेहनत और स्मार्टनेस के द्वारा ही तैयार किया जा सकता है। यदि आप जनअनुकूल कंटेंट बनाने में सक्षम होंगे तो यह फील्ड आपके लिए है। यह सही है कि 2014 के बाद से पत्रकारिता जगत में अधिक बदलाव आए हैं। सोशल मीडिया तथा डिजिटल मीडिया पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नए रूप में उभर के आया है। आने वाले समय में यही पत्रकारिता का पूर्ण रूप से प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि उनको अपनी पसंदीदा बीट की प्रतिदिन एक से दो खबरें जरूर पढ़नी चाहिए, ताकि उनको अपनी बीट का पूर्ण ज्ञान हो सके। विद्यार्थियों को फील्ड में जाने से पहले कम से कम एक से दो वर्षों का डेस्क पर अनुभव ज़रूर होना चाहिए। एक पत्रकार को हमेशा निष्पक्षता के साथ खबरों को समझना और प्रस्तुत करना चाहिए, उसे किसी भी खबर को लिखने के बाद एक बार क्रॉस एग्जामिनेशन ज़रूर करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि समय के साथ तकनीक का भी विकास तेज़ी से हो रहा है। आने वाले समय में पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहेगी। जैसे वर्तमान में एआई एंकर्स का उपयोग होना शुरू हुआ है। फिर भी एआई मानव की जगह नहीं ले सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने करियर संबंधी उनसे कुछ सवाल किए, जिसका उन्होंने सटीक और सहज ढंग से जवाब दिये। इससे पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओम शंकर गुप्ता ने ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. विशाल शर्मा, प्रेमकिशोर शुक्ला और सागर कनौजिया, शुभम, रोहित, आदित्य समेत नेहा, अदिति, शिवम, मृदुलेश, अर्चिता, निशांत समेत पत्रकारिता के बहुत से छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।