डोगरा रेजिमेंट द्वारा अवध विवि में देश भक्ति की शानदार बैंड प्रस्तुति, तेरी मिट्टी में मिल जावां आर्मी बैंड शो से दर्शक देश भक्ति से हुए ओतप्रोत

Update: 2023-08-13 16:21 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में शनिवार को सायं 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डोगरा रेजिमेंट द्वारा आर्मी बैंड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान डोगरा रेजिमेंट के जवानों ने देश भक्ति की शानदार बैंड प्रस्तुति दी। अविवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल, ब्रिगेडियर के0 रणजीत सिंह, श्रीमती विभा सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में एजुकेशन हवलदार अक्षय त्यागी के कुशल संचालन में आर्मी बैंड की प्रस्तुति दी गई। शुभारम्भ वंदे मातरम की धुन से किया गया। इसमें आर्मी बैंड के जवानों द्वारा सात पुराने मशहूर गानों का गुलदस्ता प्रस्तुत किया गया, जिसमे तेरी मिट्टी में मिल जावां और ए मेरे वतन के लोगों ने दर्शकों का मन मोह लिया। आर्मी बैड पार्टी ने आयोजन का समापन जनगणमन की धुन से किया। कार्यक्रम के दौरान कुलपति द्वारा ब्रिगेडियर के0 रंजीव सिंह एवं श्रीमती विभा सिंह को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अंकित मिश्रा द्वारा किया गया।


 



इस अवसर पर शिरोमणि साहित्यकार प्रेम भूषण गोयल, प्रो0 चयन कुमार मिश्रा, डॉ0 संजय चैधरी, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 वंदिता पांडेय, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 आशुतोष पाण्डेय, डॉ0 शैलेन, डॉ शिवांस, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 स्वाति सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

Similar News