अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्री0पीएचडी कोर्स की प्रथम प्रश्न-पत्र कम्प्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा परिसर के प्रचेता भवन में शुरू हुई। इस परीक्षा में 348 परीक्षार्थियों के सापेक्ष दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्री0 पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा के प्रथम दिन केन्द्राध्यक्ष डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई। इससे पहले परीक्षार्थियों की तलाशी कराई गई। इसके उपरांत परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को प्री0पीएचडी कोर्स वर्क की रिसर्च मैथडोलाॅजी प्रश्न-पत्र की परीक्षा होगी।