ड्रग डिजाइन में सिमुलेशन तकनीक लाभप्रदः प्रो0 उमेश

Update: 2025-02-21 14:25 GMT

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पीएम-उषा के साॅफ्ट काॅम्पोनेंट योजनान्तर्गत भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में ‘सिमुलेशन टूल्स एण्ड टेक्निक्स‘ विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के तीसरे दिन मुख्य अतिथि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के डाॅ0 उमेश यादव रहे। उन्होंने बायोमालिकुलर सिमुलेशन पर व्याख्यान देते हुए ड्रग डिजाइन में सिमुलेशन तकनीक के उपयोग व उससे होने वाले लाभ पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कम्प्यूटर एडेड ड्रग डिजाइन के विभिन्न तकनीक पर की बारीकी से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सिमुलेशन सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया।

इस कार्यशाला में वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के सेवानिवृत्त प्रो० बी० बी० तिवारी ने छात्र-छात्राओं को फाइबर आप्टिकल कम्युनिकेशन व सिमुलेशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम की अयक्षता कर रहे प्रो० के० के० वर्मा ने बताया कि सिमुलेशन सॉफ्टवेयर आज के समय में सभी के लिए उपयोगी है। भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष एवं संयोजक प्रो० गंगाराम मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गणितीय कैलकुलेशन व मैट्लैब सॉफ्टवेयर से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ० सिंधू सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Similar News