भाषा विश्वविद्यालय में बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का आयोजन*

Update: 2026-01-31 15:17 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2026 को “बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. अजय तनेजा के संरक्षण में, मैक्स हेल्थकेयर के सहयोग से विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉ महेश ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित एवं प्रभावी प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पर बल देते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गंभीरता से अपनाने का आह्वान किया।

कार्यशाला में उपस्थित मैक्स हेल्थकेयर के सीटीवीएस विभाग के निदेशक डॉ. विशाल श्रीवास्तव तथा डॉ. जफर ने प्रतिभागियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) एवं आपातकालीन प्राथमिक उपचार की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञों ने दुर्घटना की स्थिति में सही प्रतिक्रिया एवं जीवनरक्षक तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों सहित कुल 50 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर सहभागिता की। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

कार्यक्रम की समन्वयक एवं फार्मेसी संकाय की निदेशक प्रो. शालिनी त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवनरक्षक कदम उठाने के लिए सक्षम बनाना तथा समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती नैन्सी एवं डॉ. शुभम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जबकि डॉ. नलिनी मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया।

Similar News