पाइथन का डेटाबेस में विद्यार्थियों के उपयोगीः डाॅ0 बृजेश
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पीएम-उषा के साॅफ्ट काॅम्पोनेंट योजनान्तर्गत आईईटी संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में ‘एक्सप्लोरिंग पाइथन स्किल‘ विषय पर आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन बतौर वक्ता डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को पाइथन प्रोग्रामिंग को मशीन लर्निंग से जोड़ते हुए डाटा साइंस की महत्ता परिचिचत कराया। उन्होंने बताया कि मशीन लर्निंग और डाटा साइंस में पाइथन प्रोग्रामिंग सहायक है। इसका उपयोग इंडस्ट्रियल कॅरियर में कर सकते हैं।
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में एमसीए डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार भारद्वाज ने पाइथन का डेटाबेस में उपयोग और उसकी कोडिंग लैंग्वेज के तकनीकी पक्षो से रूबरू कराया। इसी क्रम में डॉ. अवधेश कुमार दीक्षित ने पाइथन का उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में किया जा सकता है। इंजीनियर अवधेश कुमार मौर्य ने साइबर सुरक्षा में पाइथन की भूमिका पर व्याख्यान दिया। कहा कि साइबर खतरों से निपटने के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग व्यावहारिक है। कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशीष कुमार पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।