योग अभ्यासों को जीवन में उतारेः महिमा उपाध्याय
आयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, खेल एवं योगिक विज्ञान संस्थान में पीएम उषा के सॉफ्ट कॉम्पोनेंट्स के अंतर्गत आयोजित योग प्रतियोगिता बड़े ही उत्साह पूर्ण रीति से संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शैलेंद्र वर्मा, संयोजक खेल एवं योग समिति, डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में योग विशेषज्ञ महिमा उपाध्याय, आयुष विभाग आयुर्वेद चिकित्सालय कनीगंज अयोध्या एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 नीलम पाठक अधिष्ठाता छात्र कल्याण की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 शैलेंद्र ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में योग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यौगिक अनुशासन शारीरिक एवं मानसिक रोगों की दर में कमी करके राष्ट्र के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि योग जीवन के प्रत्येक क्षण का अभिन्न अंग होना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिमा उपाध्याय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जो प्रत्येक मनुष्य के लिए परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यहां पर उपस्थित हर व्यक्ति को योग के अभ्यासों को अपने जीवन में उतारना अनिवार्य है क्योंकि उपदेश के स्थान पर आचरण से शिक्षा कहीं अधिक प्रभावित होती है। विशिष्ट अतिथि प्रो0 नीलम पाठक ने समस्त प्रतिभागियों को योग प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के डॉ0 अर्जुन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन गायत्री वर्मा ने किया। इस योग प्रतियोगिता में डाॅ0 अनिल मिश्रा डॉ. कपिल कुमार राणा, डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. त्रिलोकी यादव, स्वाति उपाध्याय, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. महेंद्र पाल व समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं संस्थान के समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।