सकारात्मक सोच से बहुत कुछ किया जा सकता हैः प्रो0 गंगाराम मिश्र

Update: 2025-03-02 03:31 GMT



ज्ञान का उपयोग समाज की बेहतरी के लिएः प्रो0 के0के0 वर्मा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व से रूबरू कराया गया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो० गंगाराम मिश्र जी ने विज्ञान दिवस के आयोजन को लेकर सर सी० वी० रमन के जीवन दर्शन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में सकारात्मक सोच से बहुत कुछ किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं वर्तमान शोधों से परिचित होते हुए राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाएं।

विभाग के प्रो0 के० के० वर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को सम्मानित करने का है। हम सभी अपने ज्ञान का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करें। शिक्षक डॉ० अनिल कुमार व डॉ० सिंधु सिंह ने सभी छात्रों को विज्ञान में अपनी रुचि और कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उद्बोधन से पहले छात्र-छात्राओं ने महान वैज्ञानिकों के जीवन दर्शन पर प्रेजेन्टेशन, भाषण और समूह चर्चा की एवं विज्ञान से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व सर सी० वी० रमन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विभागीय शिक्षक के साथ समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Similar News