अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ी गगन दीप ने जम्मू एवं कश्मीर के कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग पुरुष प्रतियोगिता में 120 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इस प्रतियोगिता के टीम मैनेजर प्रो.हिमांशु शेखर सिंह एवं कोच डॉ. मनीष सिंह रहे। इस प्रतियोगिता के पहले विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी महिला प्रतियोगिता में एक नया इतिहास रचते हुए ओवर ऑल चैपिंयन का खिताब अपने नाम किया था।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग पुरुष प्रतियोगिता में गगन दीप के सिल्वर मेडल जीतने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेल में निरन्तर अभ्यास से ही सफलता मिलती है। इससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन ने विश्वविद्यालय को गौरान्वित किया है। ये अन्य खिलाड़ियों के लिए अनुकरणीय है। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने सिल्वर मेडल विजेता को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. एस. एस. मिश्रा, प्रो.नीलम पाठक, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जनमेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, विश्वविद्यालय आवासीय परिसर शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष प्रो. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, क्रीड़ा उप सचिव डॉ. अनुराग पाण्डेय,डॉ. विनय सिंह, प्रो. प्रवीन सिंह, प्रो. सन्तोष गौड़, डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ.पूनम जोशी, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. सतीश श्रीवास्तव, डॉ. अयूब सिद्दीकी, शिव कुमार सिंह सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।