भाषा विश्वविद्यालय का आगरा व आज़मगढ़ की विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक एमओयू

Update: 2026-01-05 13:20 GMT


ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ ने उच्च शिक्षा, शोध एवं अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) तथा आज़मगढ़ की महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस एमओयू के अंतर्गत शिक्षण, शोध, फैकल्टी एवं छात्र आदान-प्रदान, संयुक्त शोध परियोजनाएं, सेमिनार, कार्यशालाएं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में आपसी सहयोग किया जाएगा। इससे तीनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक समन्वय को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को व्यापक शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि

“शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग से ज्ञान, शोध और नवाचार को नई दिशा मिलती है। यह एमओयू शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए नए अवसर सृजित करेगा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा।”

एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान आज़मगढ़ की महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार तथा आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी भी उपस्थित रहीं।

भाषा विश्वविद्यालय की ओर से इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर सुबान सईद, कुलसचिव डॉ. महेश कुमार एवं एमओयू नोडल अधिकारी डॉ. नीरज शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने इस शैक्षणिक साझेदारी को उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलने वाला बताया।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह एमओयू भविष्य में संयुक्त अकादमिक गतिविधियों और शोध कार्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

Similar News