भाषा विश्वविद्यालय और बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
लखनऊ, 6 जनवरी:
राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप छात्रों की रोजगारपरक क्षमता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय और बोर्ड ऑफ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (नॉर्दर्न रीजन), कानपुर के बीच अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस ज्ञापन के तहत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को डिग्री के साथ-साथ ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग एवं स्टाइपेंड प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि यह समझौता छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 की भावना को साकार करेगा।
इस अवसर पर प्रो. सौबान सईद, प्रो. हैदर अली, प्रो. मसूद आलम, डॉ. नीरज शुक्ला, कुलसचिव, डॉ. महेश कुमार एवं डॉ. काज़िम रिज़वी एवं डॉ नलिनी मिस्र उपस्थित रहे ।