अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तपोषित सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का शुभारम्भ शुक्रवार को पूर्वांह्न 11ः30 बजे से किया जायेगा। सृजन शीर्षक पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगी।
वहीं संयोजक डॉ0 कुमुद सिंह, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कला के विभिन्न स्वरूपों से परिचित कराएंगी। वहीं फाइन आर्टस की शिक्षिका डॉ0 सरिता द्विवेदी मुख्य रिसोर्स पर्सन एवं प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभागियों को चित्रकला के विभिन्न तकनीकी आयाम से परिचित कराएंगी। विभाग की श्रीमती रीमा सिंह सह प्रशिक्षक द्वारा कार्यशाला में चित्रकला से संबंधित रेखांकन व अन्य विधाओं से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी।
कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि सात दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में चित्रकला से संबंधित विभिन्न आयामों के सृजनशीलता को विकसित करना है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों की सहभागिता निःशुल्क है। अभी 50 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करा लिया है।