अविविः वोकेशनल व पीजी डिप्लोमा की सेमेस्टर परीक्षा 12 जुलाई से

facebooktwitter-grey
Update: 2024-07-05 14:11 GMT
अविविः वोकेशनल व पीजी डिप्लोमा की सेमेस्टर परीक्षा 12 जुलाई से
  • whatsapp icon


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक, वोकेशनल स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्लोमा की सम सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में 12 से शुरू हो रही है, जो 19 जुलाई तक चलेगी। कुलपति के निर्देश पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

Similar News