एनईपी स्नातक पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 1521 परीक्षार्थी शामिल

Update: 2024-02-10 14:34 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 1521 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि शनिवार को एनईपी स्नातक पंचम सेमेस्टर परीक्षा दो पालियों में हुई।

जिसमें 1521 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की प्रथम पाली में 1083 व द्वितीय पाली में 438 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 14 व 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा सचलदल की निगरानी में शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। 

Similar News