ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने एक साथ रचे कई इतिहास

Update: 2025-12-30 12:53 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ ने विषम सेमेस्टर दिसंबर 2025 के स्नातक एवं परास्नातक के समस्त पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक संपन्न कराकर तथा शासन द्वारा निर्धारित तिथि 05.1.2026 से पूर्व प्रदेश में सर्वप्रथम परीक्षा परिणाम दिनांक 30.12.2025 को घोषित कर एक अनुकरणीय उपलब्धि प्राप्त की है। यह सफलता विश्वविद्यालय की सुदृढ़ शैक्षणिक व्यवस्था, कुशल प्रशासनिक क्षमता एवं समर्पित कार्य संस्कृति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक श्री विकास ने बताया कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में समर्थ नोडल अधिकारी डॉ0 अताउर रहमान, मूल्यांकन प्रभारी डॉ0 श्वेता अग्रवाल, स्क्रुटनी प्रभारी डॉ0 राहुल कुमार मिश्रा, केंद्र अध्यक्ष श्री आरके त्रिपाठी एवं सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ0 कौशलेश शाह का विशेष योगदान रहा l विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जिनके सतत प्रयास, पारदर्शिता एवं समयबद्ध कार्यशैली के कारण यह संभव हो सका। परीक्षा संचालन से लेकर मूल्यांकन एवं परिणाम घोषणा तक प्रत्येक स्तर पर अनुशासन और प्रतिबद्धता सराहनीय रही।

समय पर परीक्षा एवं शीघ्र परिणाम घोषित होने से विद्यार्थियों को आगे की शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योजनाओं में सुविधा मिली है जिससे विश्वविद्यालय की साख और विश्वसनीयता में भी वृद्धि हुई है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है बल्कि प्रदेश के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

परीक्षा नियंत्रक द्वारा इस अवसर पर यह भी अवगत कराया गया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरवाने वाला तथा ससमय परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला भी प्रदेश का यह इकलौता राज्य विश्वविद्यालय बन गया है l हम आशा करते हैं कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय भविष्य में भी माननीय कुलपति जी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में इसी प्रकार उत्कृष्टता, नवाचार एवं गुणवत्ता के नए आयाम स्थापित करता रहेगा।



 


Similar News