ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विश्वविद्यालय स्तरीय खेल टीमों के चयन ट्रायल संपन्न

Update: 2025-12-22 13:01 GMT


ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा के मार्गदर्शन में आगामी प्रतियोगिताओं को दृष्टिगत रखते हुए बैडमिंटन (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष) एवं फुटबॉल (पुरुष) टीमों के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।

इस चयन प्रक्रिया में लगभग 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ट्रायल का सफल संचालन बैडमिंटन कोच श्री देवेंद्र कौशल, बास्केटबॉल कोच श्री साबर अराफ़ात खान तथा फुटबॉल कोच श्री सज्जाद हुसैन के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने का आह्वान किया।

चयन ट्रायल का आयोजन क्रीड़ा परिषद के सदस्य सचिव डॉ. मोहम्मद शारिक के पर्यवेक्षण में तथा डॉ. हसन मेहदी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस दौरान क्रीड़ा परिषद की सदस्य डॉ. बुशरा अलवीरा भी उपस्थित रहीं।

इस आयोजन से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में खेलों के प्रति उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है। चयनित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र ही क्रीड़ा परिषद कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा की जाएगी एवं विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

Similar News