यूजी सेमेस्टर परीक्षा में 153727 के सापेक्ष 2079 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Update: 2025-05-15 12:48 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित बीए, बीएससी व बीकाॅम सम सेमेस्टर परीक्षा में चार परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। प्रथम पाली में तीन छात्राएं व तृतीय पाली में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरा गया। इन परीक्षार्थियों पर सचलदल द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इस तीन पालियों की परीक्षा में 153727 परीक्षार्थियों में से 2079 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 23602, द्वितीय पाली में 71528 व तृतीय पाली में 58597 के सापेक्ष 271, 548, 1260 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सचल दल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया है जिनमें प्रथम पाली में 03 छात्राएं और तृतीय पाली में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। इस परीक्षा में 34488 छात्र व 119239 छात्राओं में से क्रमशः 1073 व 1006 छात्राएं अनुपस्थित रही। आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Similar News