अवध विवि में पहले दिन 167 ने कराई स्नातक प्रवेश काउंसिलिंग

Update: 2024-07-08 13:22 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश काउंसिलिंग में 167 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर सीट को सुरक्षित किया। काउंसिलिंग के पहले दिन 09 स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग विभागों में शुरू हुई। अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स के सत्यापन के उपरांत पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया गया। प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि काउंसिलिंग के पहले दिन विभागों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया।

जिन अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स में कुछ कमियां पाई गई उन्हें अगले दिन मौका मिलेगा। बीलिब, बीपीईएस, बीए, बीसीए, बीएससी बायो, फाइन आटर््स, परफार्मिग आट्र्स, वोकेशल माॅस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंटस टेक्नोलाॅजी विषय में अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। समन्वयक ने बताया कि पहले दिन के छूटे अभ्यर्थी विभागों से सम्पर्क करके प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है। इसके लिए विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। 

Similar News