अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा 18 से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी। मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों में समानता को देखते हुए एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों में बदलाव किया गया।
अब यह परीक्षा 18 जुलाई दिन गुरूवार से शुरू होकर क्रमशः 23, 24, 25, 26, 27 व 28 जुलाई तक चलेगी। एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में सात जनपदों के कुल 14 परीक्षा केन्द्रों पर कराई जायेगी। जिनमें 19069 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एलएलबी सेमेस्टर का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को भी अवगत करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट व कालेज की लाॅगिन पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम को अपलोड कर दिया गया है।