लखनऊ विश्वविद्यालय के 37 छात्रों ने फरवरी माह में आयोजित गेट 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की. इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 14 छात्रों, सिविल इंजीनियरिंग के 8 छात्रों, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 8 छात्रों, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 4 छात्रों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 छात्रों ने अच्छे रैंक के साथ गेट-2021 की परीक्षा उत्तीर्ण की. इंजीनियरिंग संकाय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विशाल गुप्ता ने गेट-2021 की परीक्षा में 76.96 अंको के साथ ऑल इंडिया 484 वी रैंक हासिल की.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने गेट 2021 की परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी.
अराधना मौर्या