अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित एमए, एमएससी एवं एमकाॅम के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होकर 02 जून तक चलेगी।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यूजी के 494 केन्द्रों पर पीजी सेमेस्टर परीक्षा कराई जायेगी। दो पालियों की परीक्षा में कुल 97802 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 30681 छात्र व 67121 छात्राएं होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति कर्नल डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह के निर्देश पर शासन के मंशानुरूप नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सम्बद्ध महाविद्यालयों को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 03 बजे से सायं 05 बजे तक सम्पन्न होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि विवि व सम्बद्ध महाविद्यालयों की पीजी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होकर 02 जून तक चलेगी। सकुशल परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में कुल 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है। सचलदल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई होगी। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पारदर्शीपूर्ण परीक्षा के लिए समस्त केन्द्राध्यक्षों को सूचित किया जा चुका है।