अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 24719 के सापेक्ष 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को 24719 परीक्षार्थियों में से 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय की तृतीय पाली परीक्षा में 123 छात्र व 24596 छात्राओं के सापेक्ष 19 छात्र 261 छात्राएं अनुपस्थित रही। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर परीक्षा में 24719 परीक्षार्थियों में से 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी ओर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों का सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।