विवि की बीएड व एमएड की मुख्य परीक्षा 29 जुलाई से

Update: 2024-07-28 12:29 GMT

अवध विवि के 14 केन्द्रों पर एलएलबी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 14 केन्द्रों पर 35 लाॅ कालेजों की एलएलबी तृतीय वर्षीय एवं पंचवर्षीय सम सेमेस्टर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। रविवार को एलएलबी परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में एलएलबी त्रिवर्षीय की परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में बाराबंकी जिले में सचलदल की सघन तलाशी में लक्ष्मीदेवी लाॅ कालेज में 08 व जस्टिस लाॅ कालेज में 01 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एलएलबी की सम सेमेस्टर की परीक्षा 35 लाॅ कालेजों के 14 केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय के सचलदल द्वारा बाराबंकी जिले के दो केन्द्रों पर कुल 09 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा तथा परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढग से सम्पन्न हुई।

 दूसरी ओर मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय की बीएड व एमएड परीक्षा 29 जुलाई से शुरू हो रही, जो 07 अगस्त तक चलेगी। सात जिलों के सम्बद्ध 23 केन्द्रों पर 261 महाविद्यालयों की परीक्षा होगी। जिनमें 37 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है।

Similar News