एलयू: बीएड आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

Update: 2021-03-16 13:45 GMT


उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 अभ्यर्थियों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए बिना विलम्ब शुल्क के आनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च 2021 से बढ़ाकर 24 मार्च 2021 कर दी गयी है व विलम्ब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 मार्च 2021 के स्थान पर 31 मार्च 2021 कर दी गयी है। अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना अपना आनलाइन आवेदन पत्र शीघ्र भर लें।

उपरोक्त के अतिरिक्त] अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जा रही है। आनलाइन फार्म भरने में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने हेतु इन्टरनेट की सुविधा के साथ कम्प्यूटर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित कम्प्यूटर केन्द्र में आकर अपना आनलाइन आवेदन पत्र निःशुल्क भर सकते हैं।

अराधना मौर्या

Similar News