अवध विवि के 34 कर्मचारियों एवं शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ

Update: 2025-04-01 14:46 GMT



अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याल के 32 कर्मचारियों एवं 02 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिला। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर आदेश पत्र निर्गत किया गया। कुलपति के इस प्रयास से कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने खुशी जताई है।

विवि प्रशासन ने उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से आच्छादित ऐसे सरकारी सेवक, जिनका चयन 28 मार्च, 2005 के पूर्व हो चुका है, को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा जिसे कार्यपरिषद में अंगीकार कर लिया गया। 18 मार्च, 2025 को कुलपति के अनुमोदन के उपरांत विश्वविद्यालय के 32 कर्मचारियों एवं 02 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

सरकार के पुरानी पेंशन योजना से कर्मचारियों में रवि प्रकाश मालवीय, मनोज कमार सिंह, श्रीमती नीलम देवी, दिव्य नरायण, गिरीश चन्द्र पंत, प्रेम सागर, आशीष शंकर मौर्य, अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती कृतिका निषाद, संतोष कुमार मौर्य, आनन्द कुमार, उमाशंकर, मंयक श्रीवास्तव, शिवेन्द्र तिवारी, राकेश कुमार गुप्ता, राजीव कुमार त्रिपाठी, गणेश शंकर, सौरभ श्रीवास्तवत्र मनोज कुमार, रामकुमार, महेन्द्र कुमार, ब्रह्मानन्द, आलोक कुमार मिश्रा, कौशल किशोर मिश्र, मनोज कुमार श्रीवास, राम निवास गौड़, महेन्द्र पाल, देशराज उपाध्याय, अम्बरीश प्रताप सिंह, संतोष चतुर्वेदी, जग जितेन्द्र नारायण सिंह, विवेक कुमार सिंह लाभान्वित हुए।

वहीं शिक्षकों में प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिला। राज्य सरकार के शासनादेश को आच्छादित किए जाने से कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने कुलपति के प्रति आभार जताया। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार के पुरानी पेंशन योजना को कुलपति के अनुमोदन के बाद लाभान्वित कर्मियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

Similar News