अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश काउंसिलिंग में एलएलएम पाठ्यक्रम की 60 सीटे फुल हो गई। शनिवार को विवेकानंद सभागार में एलएलएम पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग हुई जिनमें 60 सीटों के सापेक्ष एक रैंक से 134 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के उपरांत प्रवेश दिया गया।
प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में प्रो0 अशोक राय, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, डाॅ0 अजय शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, डाॅ0 प्रशांत सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, अजय कुमार राधव कुमार, देवीदीन का सहयोग रहा।