अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को तीन पालियों में 75875 परीक्षार्थियों में से 1043 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल की सघन तलाशी अभियान में सात परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरे गए।
इन छात्रों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पाली में 23307, द्वितीय पाली में 24212 व तृतीय पाली में 28356 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें क्रमशः 161, 315 एवं 567 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।