बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन २१ सितम्बर से शुरू , जल्द लॉक करे अपनी सीट
अगर आपको बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के बारे में जानकारी लेनी है तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट www . bbau .ac .in पर जाकर सारी जानकारी ले सकते है | एडमिशन के लिए आपको bbaucuet . samarth .edu .in पर जाकर अपनी सीट लॉक करने के लिए फी भर दे | आप ३०-०९-२०२२ तक ही सीट के लिए अप्लाई कर सकते है | एडमिशन आपके प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा जिसकी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दी जायगी \