छात्रवृत्ति बहाली को लेकर NSUI जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडे ने किया संवाद

Update: 2020-12-04 17:30 GMT


सरकार द्वारा छात्रों को देने वाली वित्तीय सहायता, जिसका उपयोग गरीब एवं पिछड़े छात्रों द्वारा अपनी शिक्षा में करते थे। इस दमनकारी सरकार द्वारा छात्रों को सहयोग में दी जाने वाली छात्रवृत्ति बंद कर दी है जिससे आम छात्रों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। जिसका विरोध NSUI जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने पहले भी किया। आज उसी क्रम में छात्रों का एक संवाद आयोजित किया गया है जिसमें अविनाश यादव, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उ०प्र० पूर्वी NSUI एवं अखिलेश यादव, अध्यक्ष , उ०प्र० पूर्वी NSUI भी उपस्थित रहें।

नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन युवाओं द्वारा देश के विकास की नीव रखी जाती है उन्हीं का शोषण किया जा रहा है, जहाँ भारत के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत का सपना दिखा रहे है वही दूसरी तरफ छात्रों की छात्रवृत्ति रोककर उनके भविष्य को खतरे में डालने को आमदा है। आज संवाद में कई छात्रों ने अपनी बात रखी और सरकार को चेताया की अगर छात्रवृत्ति तत्काल बहाल नही की गयी तो व्यापक स्तर पर छात्रों का अन्दोलन होगा। संवाद में मुख्यरूप से. . . .

ऋषभ पाण्डेय

Similar News