यू0पी0 बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.15 प्रतिशत उत्तीर्ण

Update: 2025-04-25 15:49 GMT



 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें हाईस्कूल में कुल 90.11 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.15 प्रतिशत छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। इन परिणामों की सबसे खास बात यह रही कि एक बार फिर बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत दोनों ही स्तरों पर बालकों से बेहतर रहा है। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने परिणामों की घोषणा के बाद सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह शानदार सफलता विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के निष्ठापूर्ण समर्पण और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का ही परिणाम है। मंत्री जी ने कहा कि यह उपलब्धि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे व्यापक और गुणवत्तापूर्ण सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण और अवसर प्रदान करने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है। परिषद् के सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव श्री भगवती सिंह ने प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से संयुक्त रूप से हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इन परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 13 कार्यदिवसों में किया गया। इसके पश्चात, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केंद्रों पर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया गया। यू0पी0 बोर्ड 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित रहे, जिनमें 13,27,024 बालक और 12,18,791 बालिकाएं शामिल थीं। परिणामों के अनुसार, कुल 22,94,122 विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में सफल रहे, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 रहा। संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों के प्रदर्शन में भी अंतर देखने को मिला। संस्थागत रूप से परीक्षा देने वाले 25,36,104 छात्रों में से 22,87,431 उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 90.19 रहा।

वहीं, व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल हुए 9,711 छात्रों में से 6,691 सफल रहे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 68.90 रहा। यू0पी0 बोर्ड परीक्षा 2025 में बालिकाओं ने इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, 12,18,791 बालिकाओं में से 11,44,138 उत्तीर्ण हुईं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 रहा। जबकि 13,27,024 बालकों में से 11,49,984 सफल रहे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 रहा। इस प्रकार, हाईस्कूल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 7.21 प्रतिशत अधिक रहा। इसके अतिरिक्त, संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 21.29 प्रतिशत अधिक रहा, जो नियमित अध्ययन के महत्व को दर्शाता है। यू0पी0 बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 13,87,263 बालक और 12,11,297 बालिकाएं थीं। परिणामों के अनुसार, कुल 21,08,774 विद्यार्थी सफल रहे, जिनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा।

संस्थागत छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा, जहां 25,12,576 छात्रों में से 20,38,884 उत्तीर्ण हुए। वहीं, व्यक्तिगत रूप से परीक्षा देने वाले 85,984 छात्रों में से 69,890 सफल रहे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.28 रहा। इंटरमीडिएट में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत संस्थागत परीक्षार्थियों से मामूली रूप से 0.13 प्रतिशत अधिक रहा। इंटरमीडिएट में भी बालिकाओं ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। 12,11,297 बालिकाओं में से 10,46,158 उत्तीर्ण हुईं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा। जबकि 13,87,263 बालकों में से 10,62,616 सफल रहे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 रहा। इस प्रकार, इंटरमीडिएट में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 9.77 प्रतिशत अधिक रहा।

Similar News