अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित स्नातक सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। यह परीक्षा 07 मई से शुरू होकर 14 जून, 2025 तक चलेगी। 491 केन्द्रों पर तीन पालियों में 5 लाख 14921 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर बीए, बीएससी, बीकाॅम के द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 07 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। तीन पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 7 से 9 बजे, द्वितीय पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 3 बजे से सायं 5 बजे चलेगी।
मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो सूचित किया जा चुुका है। विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर भी परीक्षा कार्यक्रम अपलोड है।