10 जुलाई को 12 केन्द्रों पर होगी पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा

Update: 2024-07-08 13:25 GMT


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को अपराह्न भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई। बैठक में आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को एलएलबी त्रिवर्षीय, बीफार्मा, डीफार्मा, एलएलएम, एमएड विषयों की प्रवेश परीक्षा होगी। दो पालियों की परीक्षा में कुल 7 हजार 189 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए 12 केन्द्र बनाये गए है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक होगी जिनमें एलएलबी त्रिवर्षीय व बीफार्मा की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे होगी। इसमें एलएलएम, डीफार्मा की परीक्षा कराई जायेगी। इसी पाली में तीन घण्टे की एमएड की प्रवेश परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

प्रवेश परीक्षा के उपसमन्वयक डाॅ0 अनिल कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों को केन्द्रों पर एक घण्टा पहले पहुॅचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता के लिए 12 केन्द्राध्यक्ष एवं 26 पर्यवेक्षक तैनात किए गए। इसके अलावा अधिकारियों एवं प्रवेश परीक्षा की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जायेगा। वहीं परीक्षा समिति के सदस्य डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। परीक्षा की सामग्री केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की कड़ी निगरानी में खोली जायेगी। उन्होंने परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इस बैठक में विश्वविद्यालय, साकेत महाविद्यालय व इण्टर कालेज के केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Similar News