सीबीएसई बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट मंगलवार को जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निःशंक' ने डेटशीट का ऐलान करते हुए कहा कि हमने पूरा प्रयास किया है कि प्रमुख विषयों की परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को अंतर मिल सके।
सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी अपना डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
साथ ही आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी. और इन परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 10.30 बजे से 01.30 बजे तक होगा एवं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी। जिन स्कूल स्टाफ की ड्यूटी सुबह के शिफ्ट में लगाया जाएगा उन्हें दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पूर्व आंसर शीट दे दी जाएगी।
प्रियंका पाण्डेय