छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित किये जाने की अन्तिम तिथि 24 जनवरी तक
देवरिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में तृतीय फेज की समय सारणी के अनुसार दशमोत्तर संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित किये जाने की अन्तिम तिथि 24 जनवरी तक निर्धारित की गयी है। अन्तिम तिथि समाप्ति में कुछ ही दिन अवशेष है। निदेशालय, समाज कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संकलित सूचना प्रेषित की गयी है। सूची के अनुसार अभी भी जनपद के अधिकांश संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों को सत्यापित/अग्रसारित नहीं किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक से उन्होने अपेक्षा की है कि वे अपने स्तर से प्रतिदिन समीक्षा करके संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों को अन्तिम समय की प्रतीक्षा न करते हुए संस्थाओं द्वारा समयान्तर्गत पात्र छात्रों के आवेदन पत्र को अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। यदि उक्त तिथि के बाद भी आवेदन पत्र संस्थाओं द्वारा अग्रसारित नही किया जाता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था की होगी।